थानागद्दी, जौनपुर। केराकत तहसील के बराई गाव के नवयुवको ने एक अच्छी पहल करते हुए गाव के तीन प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को एक कार्यक्रम आयोजित करके नि:शुल्क कापियों का वितरण किया। उनके इस प्रयास की प्रसंशा गाव और क्षेत्रीय लोगो द्वारा की गई।
क्षेत्र के बराई गांव के तीन नवयुवक विराट, सचिन, विशाल ने सरकारी स्कूलों में किताब नि:शुल्क मिल जाने और कपी ना मिलने से गरीब परिवार के बच्चों को हो रही असुविधा को देखते हुए। गांव के प्राथमिक विद्यालय में नि:शुल्क कापी वितरण का ठानी। गाव के लोगो की मदद से पैसे इकठ्ठा करके प्राथमिक विधलाय बराई औदर में कार्यक्रम का आयोजन किया। और गाव के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 3 स्कूलों के 200 बच्चों को 500 कपियों का निशुल्क वितरण कराया। उनके इस प्रयास से जहा बच्चो ने कपी पाकर खुशी जाहिर की वही उनके इस प्रयास की सराहना गाव और क्षेत्रीय लोगो द्वारा की जा रही है।
Tags
Jaunpur