Adsense

जौनपुर : मरकजी मोहर्रम कमेटी का प्रतिनिधिमण्डल जिला प्रशासन से मिला, सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। मोहर्रम का महीना शुरु होने में कुछ ही दिन बाकी है इसी कड़ी में मरकजी मोहर्रम कमेटी का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष सै. शहंशाह हुसैन एडवोकेट के नेतृत्व में मंगलवार को जिला प्रशासन से मिला और 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल ने मांग किया कि लगातार दो महीना आठ दिन तक जिले में मजलिस मातम व जुलूसों का सिलसिला शहर के साथ-साथ सभी तहसीलों में चलता रहता है जिसके चलते असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की फिराक में रहते है ऐसे में प्रत्येक जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाय। विद्युत व्यवस्था सायं छह बजे से लेकर सुबह छह बजे तक अनवरत जारी रहे। सभी जुलूसों में फायर ब्रिागेड व एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाय। पेयजल, गैस, साफ-सफाई की व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन द्वारा पहली मोहर्रम से सुनिश्चित करायी जाय। विवादित स्थानों पर पुलिस के आलाधिकारी पहले से उक्त स्थान का निरीक्षण कर अपने अधीनस्थों से जुलूस सकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश दें। बाजारभुआ, दालान इमामबाड़ा, नासिरिया अरबी कालेज के पास व सदर इमामबाड़ा रोड पर गड्ढे बने हुए है इन्हें तत्काल दुरुस्त कराने की व्यवस्था की जाय, जुलूस के समय आवारा पशुओं का हुजुम न पहुंचे इसकी व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन करें। कई इमामबाड़ों के पास विद्युत पोल के तार लटक रहे है और सड़कों पर गिट्टियां पड़ी है। खास तौर पर पानदरीबा, मीरघर, इमामबाड़ा व सैदनपुर इमामबाड़े के पास जलभराव है उसे तत्काल सही कराया जाय। प्रतिनिधिमण्डल में कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के उपाध्यक्ष नजर हसन एडवोकेट, इसरार अहमद एडवोकेट, मुफ्ती तबस्सुम, कमर मोहम्मद, रिजवान मोहम्मद, जावेद अख्तर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments