मीरगंज : पशुशाला में बंधी दो भैंस चोरी

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित जरौना गांव में पशु तस्करों ने पशुशाला में बंधी भैंस खोल ले गए। सुबह पशुशाला में भैस को न देख पशु स्वामी के होश उड़ गए। आस-पास काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता न चल सका। उक्त गांव निवासी रविंद्र गौतम अपनी भैंस रात में दरवाजे पर बने पशुशाला में बांधकर सो गया था। सुबह जब उठा तो पशुशाला में भैंस को न देख आस-पास काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता न चल सका।
इसी क्रम में रामगढ़ बंधवा गांव निवासी श्यामलाल यादव के पशुशाला में बांधी गयी भैंस जो आठ दिन पूर्व बच्चा दिया था उसे पशुतस्कर उठा ले गये। रात में उठे पशुस्वामी ने भैंस गायब देख डायल 100 पर सूचना दिया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस सांत्वना देकर चलता बनी। वहीं जगदीशपुर में पशुतस्कर भैंस खोलने का प्रयास किये लेकिन सफलता नहीं मिली। पीडि़तों द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गयी हैं। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मीरगंज पन्नालाल ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

  


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534