मीरगंज : चौकीखुर्द में ट्रक जमीन में धसने से लगा लम्बा जाम

मीरगंज, जौनपुर। मछलीशहर-जंघई मार्ग पर स्थित चौकीखुर्द गांव के मेला बारी के समीप रविवार को ट्रक चालक द्वारा सामने से आ रही बस को पास देने के लिए रोड के बगल पटरी पर ट्रक को उतारने पर ट्रक धसने के चलते करीब सवा घंटे आवागमन बाधित हो गया। किसी तरह जेसीबी मशीन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक निकालने से आवागमन चालू हो सका।
उक्त स्थान पर करीब 7 बजे जंघई से मछलीशहर की तरफ जा रही ओवरलोड ट्रक जैसे ही चौकीखुर्द गांव के मेला बारी के पास पहुंची थी कि सामने से आ रही सवारियों से ठसाठस भरी एक बस को देख चालक श्यामलाल (बच्ची) ने बस को पास देने के लिए रोड के पटरी पर ट्रक को उतारना चाहा तभी ट्रक का पिछला पहिया सड़क पर धस गया। जिससे सड़क के बीचों बीच दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। सूचना पर डायल 100 की 2358 पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और ट्रक को निकलवाने का भरपूर प्रयास किया किन्तु ट्रक टस से मस नहीं हुआ। जिस पर चालक ने ट्रक मालिक से बात कर गांव के शिवा पाण्डेय, सोनू तिवारी, अवधेश की सहायता से जेसीबी मशीन को बुलवाकर ट्रक को निकलवाया। तब जाकर रोड पर आवागमन शुरु हुआ।
  
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534