खुटहन : झुलसी छात्रा ने तोड़ा दम, शोक में बंद रहा कालेज

खुटहन, जौनपुर। सुइथाखुर्द गांव निवासी व ग्राम विकास इंटर कालेज की हाईस्कूल की छात्रा मंगलवार की शाम खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते आग से गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन उपचार के लिए सीएससी लाये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत के शोक में बुधवार को कालेज में पठन-पाठन बंद कर दिया गया। 
गांव निवासी अंजली मौर्या (17) पुत्री प्रदीप कुमार 10वीं की छात्रा है। वह गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी कि अचानक चूल्हे व उसके आस-पास से तेज आग की लपटे उठने लगी। जिससे आग उसकी ओढ़नी में पकड़ ली। वह चिल्लाते हुए कमरे से बाहर भागी। बचाव के लिए परिजनों के पहुंचने तक आग पूरे शरीर के वस्त्रों में पकड़ ली। उसके ऊपर तथा सिलेंडर पर भीगा कपड़ा फेंक किसी तरह से आग बुझाई गई। बेहोसी की हालत में उसे सीएससी लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया गया।

  


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534