Adsense

जौनपुर : सदस्यों ने किया जिला योजना की बैठक का बहिष्कार, बैठक में 650 करोड़ का हुआ अनुमोदन

जौनपुर। जिला योजना की बैठक में भारी हंगामा हो गया। जिला पंचायत सदस्यों ने प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए 57 सदस्यों में से 33 सदस्य बैठक का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर निकल गये। सदस्यों के बहिष्कार के बाद भी बैठक का कोरम पूरा दिखाकर प्रस्ताव को पास कर दिया गया। हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव कई बार सदस्यों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन सदस्यों के गुस्से के कारण नतीजा सिफर ही निकला। रीता बहुगुणा ने कहा कि ये लोग पहले से ही बहिष्कार करने का मन बनाकर आये थे इसीलिए कार्यवाही रजिस्टर पर किसी ने हस्ताक्षर नहीं किया। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मत से 650 करोड़ की योजना का प्रस्ताव पास हो गया। बैठक में जिला पंचायत के 31 सदस्य और नगर निकाय के दो सदस्यों ने जिला योजना में अपने-अपने प्रस्ताव को शामिल करने की मांग करने लगे। सदस्यों की मांग थी कि हर बार हम लोगों की योजनाओं को शामिल नहीं किया जाता केवल अगली बार शामिल करने का लाली पॉप दिया जाता है। सदस्यों का आरोप हैं कि हमारी मांगों को दबाने के लिए रीता बहुगुणा ने हम लोगों को अपशब्दों से अपमानित किया। साथ यह भी भी कहा कि हम लोग सदन के सदस्य तक नहीं है। जिसके कारण हम लोग बहिष्कार कर दिया। 
जिला योजना समिति की बैठक में 650 करोड़ का हुआ अनुमोदन
जिले की प्रभारी मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक हुई। बैठक में शासन स्तर से जनपद के लिए आवंटित कुल धनराशि 65779.00 लाख रुपये का अनुमोदन जिला योजना समिति द्वारा किया गया। मुख्य रुप से प्रमुख सेक्टरों को निम्नानुसार बजट का आवंटन किया गया। कुल निर्धारित परिव्यय 65779.00 लाख रुपये, केंद्र पुरोनिधानित योजनाओं पर 23688.37 लाख रुपये, पूंजीगत परिव्यय 27584.33 लाख रुपये, एससीपी के अंतर्गत 12460.28 लाख रुपये, प्रमुख सेक्टरवार परिव्यय का आवंटन में कृषि द्वारा कृषि, सिंचाई एवं भूमि संरक्षण के लिए 2020.83 लाख रुपये, रोजगार में मनरेगा, एनआरएलएम, खादी ग्रामोद्योग में 11369.25 लाख रुपये, सड़क, पुल के लिए 17621.00 लाख रुपये, पेयजल में ग्रामीण, नगरीय में 11000.00 लाख रुपये, चिकित्सा स्वास्थ्य में ऐलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक में 1501.56 लाख रुपये, ग्रामीण स्वाच्छता में शौचालय निर्माण के लिए 1800.00 लाख रुपये, सोशल सेक्टर में पेंशन एवं छात्रवृत्ति में 3178.43 लाख रुपये, ग्रामीण आवास में प्रधानमंत्री आवास 9445.20 लाख रुपये, शिक्षा में प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा के लिए 3996.38 लाख रुपये का बजट आवंटन के लिए प्रस्ताव प्ररित किया गया।  इस अवसर पर सांसद मछलीशहर रामचरित्र निषाद, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, विधायक केराकत दिनेश चौधरी, मड़ियाहूं लीना तिवारी, मुंगराबादशाहपुर सुषमा पटेल, जफराबाद डॉ. हरेन्द्र सिंह, बदलापुर रमेश मिश्रा, प्रतिनिधि सांसद सदर भागवत पाण्डेय, डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, एसपी दिनेश पाल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामदरश यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

Post a Comment

0 Comments