बदलापुर : नायब तहसीलदार कोर्ट में आपस में भिड़े अधिवक्ता

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय नायब तहसीलदार कोर्ट में जमीन को लेकर उमाशंकर बनाम लखराजी का मुकदमा चल रहा था जिसमें एक पक्ष से अधिवक्ता श्री प्रकाश पांडेय तथा दूसरे पक्ष के अधिवक्ता बदलापुर तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष योगेश त्रिगुनायत मुकदमें की पैरवी कर रहे थे। मामला उस वक्त बिगड़ गया जब नायब तहसीलदार कोर्ट में दोनों अधिवक्ता मौजूद रहे। विपक्षी अधिवक्ता श्री प्रकाश पांडेय ने नायब तहसीलदार कृष्णराज सिंह यादव से संबंधित मुकदमे के सम्बन्ध में जानकारी मांगी तो पता चला कि सहमति की दशा में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष योगेश के पक्ष में आदेश हो चुका है। अध्यक्षी के प्रभाव से आदेश करवाने का आरोप लगाते हुए श्रीप्रकाश ने कोर्ट में भला बुरा कहना शुरु कर दिया और वहीं मानवता शर्म सार हो गयी जब विद्वान अधिवक्ताओं ने जुत्तम जूता करने का प्रयास किया। विद्वानों की इस भिड़ंत से आहत अधिवक्ताओं ने किसी तरह मामला शांत कराया। गौरतलब हो कि जबकि तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर सिंह की कुछ समय पूर्व बदमाशों ने पिटायी कर दी थी बाद बावजूद जान से मारने कि धमकी पर अधिवक्ता संघ के वकीलों ने विरोध करते हुए बदमाशों को तुरंत पकड़ने के लिए दबाव बनाया था गिरफ्तारी न होने पर तहसील न्यायालय का बहिष्कार कर रहे हैं। बहिष्कार पर कोर्ट में जाकर मारपीट जैसी स्थिति दु:खद है।

  
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534