सुरेरी, जौनपुर। एसपी के निर्देश पर गुरुवार की शाम सुरेरी पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक के साथ वाराणसी की तरफ जा रहा है। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने अपनी टीम के साथ कठवतिया पुल के पास जाल बिछाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
इसी बीच एक युवक बिना नंबर की पैशन प्रो मोटरसाइकिल से आता दिखा पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो युवक भागने लगा। पुलिस टीम ने कुछ दूर तक दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया और आवश्यक कागजात की मांग करने लगे लेकिन युवक कोई भी आवश्यक कागजात नहीं दिखा सका। शक होने पर दलित युवक को पुलिस अपने साथ थाने पर लायी और पूछताछ के दौरान युवक ने अपनी पहचान अमर बहादुर गौतम उर्फ अमन (25) पुत्र सजेंद्र गौतम निवासी जामडीह थाना सुरेरी के रूप में बताई। पूछताछ के दौरान युवक ने मोटरसाइकिल चोरी की होने की बात कही। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 411, 413, 414, 419, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक का चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सुरेरी मदनलाल, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, कांस्टेबल विनोद सिंह, सलीम, लक्ष्मण यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur