रामपुर : एक माह बाद लगा ट्रांसफार्मर मिनटों में जला

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय विद्युत केंद्र के सहिजतपुर गांव में एक माह से ट्रांसफार्मर जला पड़ा था। काफी जद्दोजहद के बाद शुक्रवार को ट्रांसफार्मर लगा तो लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी लेकिन जब तक लोग इसका आनंद ले पाते 20 मिनट बाद ही फिर से ट्रांसफार्मर जल गया और फिर से लोग मायूस हो गये। किसी तरह तो ग्रामीणों ने जैसे-तैसे एक माह अँधेरे में काटे, आज के आधुनिक युग में बिना बिजली जनजीवन प्रभावित रहता है ऐसे में एक-एक माह बिजली का न रहना अबूझ सा लगता है। गांव के पूर्व प्रधान कल्लू पाण्डेय, बब्बू पाण्डेय, शिव श्याम तिवारी, अनुज आदि ने उच्चाधिकारियों से शीघ्र ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में जेई राम नारायण यादव ने बताया कि जले ट्रांसफार्मर को जल्द ही लगवाया जायेगा।


Demo Pic
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534