Adsense

मां शीतला चौकियां धाम : प्रवेश द्वार, सुंदरीकरण के लिए नौ से शुरू होगा पौधरोपण

जौनपुर। मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन द्वारा मां शीतला चौकियां धाम के सौन्दरीकरण एवं प्रवेश द्वार के निर्माण की श्रृंखला के संदर्भ में वृहद पौधरोपण रविवार 9 सितम्बर को 11 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अनूसुचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बांके लाल सोनकर करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिलकधारी महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह होंगे। 



यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार प्रधान ने बताया कि नगरवासियों के अच्छे स्वास्थ के लिए समर्पित हमारी संस्था ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने एवं ‘माँ शीतला चौकिया धाम को धार्मिक पर्यटन स्थल के लिए स्थापित करने का संकल्प लिया है। माँ शीतला धाम के सौन्दरीकरण से सिद्धपीठ की महत्ता और बढ़ेगी तथा अयोध्या एवं सीता समाहित स्थल व विन्ध्यधाम के मध्य में स्थित होने के कारण इसकी भी धार्मिक महत्ता और बढ़ जायेगी। भव्य प्रवेश द्वार के निर्माण एवं हरे भरे वृक्षों से तीर्थ यात्री आकर्षित होंगे जिससे तीर्थाटन एवं टूरिज़्म को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ-साथ उनका आर्थिक विकास भी होगा व सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी। पौधरोपण तथा प्रवेशद्वार एवं सौन्दरीकरण से पर्यावरण में शुद्धता आयेगी तथा नागरिकों को एक हरा भरा व स्वच्छ स्थान मिलेगा। संस्था द्वारा क्रम से गोल्ड मोहर, अमलताश व अशोक पेन्डूला के पौधे लगाये जायेंगे जो सभी महीनों में हरे भरे रहते है तथा भयंकर गर्मी में भी गोल्ड मोहर में लाल, अमलताश में पीले फूल खिलते है, जो बड़े मनमोहक लगते है। रविवार को शाहगंज—जौनपुर रोड पर नवीन मण्डी स्थल रोड और चौकियां रोड पर पौधरोपण का कार्यक्रम होगा।


Post a Comment

0 Comments