Adsense

जौनपुर सिटी : नवनियुक्त शिक्षकों का पहला प्रदर्शन : अस्पताल में मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने में हुई दुश्वारियां

जौनपुर। जिला अस्पताल में शुक्रवार को मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचे 1050 नवनियुक्त शिक्षकों और उनके परिजनों ने इधर-उधर चक्कर काटने के बाद उचित व्यवस्था न मिलने पर हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं वे लोग मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी करने से भी नहीं चूके। जब बात नहीं बनी तो इसकी शिकायत डीएम से की गयी। जिसके बाद व्यवस्था पटरी पर लौटी। इस संबंध में प्रभारी सीएमएस ने कहा कि भीड़ अधिक हो जाने से व्यवस्था बेपटरी होना आम बात है।

जिला अस्पताल में हर कोई अपने बेटे, बेटियों, बहुओं और परिजनों के लिए एक रुपये वाला पर्चा बनवाने के लिए परेशान था लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई भी यह बताने वाला नहीं था कि इसके लिए अलग से काउंटर खोला जाएगा या फला स्थान पर पर्चा बनेगा। घंटों देर तक दौड़ भाग करके थक चुके युवकों ने आखिर में सीएमएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस अफरा-तफरी से नाराज महिला शिक्षिकाओं के संग आए अभिभावकों ने मामले की शिकायत डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी के मोबाइल फोन पर की तो डीएम ने सीएमएस डॉ. एसके पाण्डेय को खूब खरी खोटी सुनायी। वह बोले हम तो छुट्टी पर आ गए हैं, प्रभारी सीएमएस डॉ. नरेंद्र सिंह को चार्ज दिया है, इतने पर डीएम संतुष्ट नहीं हुए। आखिरकार डीएम ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट करते हुए मौके पर भेजा। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, भंडारी चौकी इंचार्ज रामजनम यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने लाउड स्पीकर से एलान करके शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि अलग से पटल खोलकर सभी को मौके पर मेडिकल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। इसके बाद शिक्षक शांत हो गये। फिर प्रथम तल पर स्थित सीएमएस कक्ष के पास खाली पड़े छत और गलियारे में कई कतारें लगवाकर मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने का कार्य शुरु हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। इस संबंध में प्रभारी सीएमएस डॉ. नरेंद्र सिंह से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि भीड़ अधिक होगी तो वाजिब है कि अव्यवस्था फैलेगी।

Post a Comment

0 Comments