- कोर्ट के आदेश जीजा सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चन्द्रभानपुर गांव की एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर युवती को देवरिया ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने तीन युवकों पर आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर बरसठी पुलिस शुक्रवार को जीजा समेत तीन लोगों पर बलात्कार सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
बरसठी थाना क्षेत्र के चन्द्रभानपुर गांव की युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि बरसठी थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव निवासी जीजा हवलदार पटेल ने बीते 13 अगस्त को नौकरी दिलाने के नाम पर फोन कर देवरिया जिले के अपने दोस्त राजेश गुप्ता के साथ जाने के लिए कहा। युवती मियांचक पर आयी वहां पहले से मौजूद राजेश ने उसे साथ लेकर देवरिया चला गया। युवती का आरोप हैं कि वहाँ एक कमरे में जीजा हवलदार ने राजेश गुप्ता व अन्य साथियों के साथ बारी—बारी से 4 दिन तक दुष्कर्म किया। किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग कर घर आयी और परिजनों को जानकारी देने के साथ ही थाने पहुंच घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने युवती को डांट कर भगा दिया। युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने के लिए 156 (3) में वाद दाखिल किया।जिस पर कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने राजेश गुप्ता, व जीजा हवलदार एवं अज्ञात पर धारा 120, 367, 376 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Tags
Jaunpur