अब न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे पीड़ित विनय मौर्य
जौनपुर। जनपद का प्रतिष्ठित कीर्ति कुंज परिवार हमेशा की तरह एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार एक ग्राहक ने इस परिवार के ज्वेलरी शो रूम पर नहीं, बल्कि मारूति सुजुकी वर्कशाप पर आरोप लगाया है। जनपद के मछलीशहर के कजियाना निवासी विनय मौर्य ने आरोप लगाया कि कीर्ति कुंज मारूति सुजुकी वर्कशाप जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर स्थित कुत्तूपुर तिराहे के पास स्थित है। वहां पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जाती है। श्री मौर्य के अनुसार कार की पेड सर्विस कराने पर जबरदस्ती अलाईमेंट किया किया जाता है। इस बाबत पूछे जाने पर वर्कशाप के मैकेनिक का कहना है कि हमारे वर्कशाप मैनेजर के आदेश पर अलाईमेंट की जाती है। इतना ही नहीं, स्लीप भी नहीं दी जाती है। शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त वर्कशाप के कर्मचारियों का कहना है कि उनके यहां कार से निकला मोबिल ऑयल भी ग्राहक को वापस नहीं दिया जाता है। श्री मौर्य ने बताया कि इस बाबत पूछे जाने पर वर्कशाप मैनेजमेंट का कहना है कि मोबिल ऑयल व अलाईमेंट के पैसे से ही एजेन्सी की कमाई होती है। श्री मौर्य का कहना है कि इस प्रकरण को वह न्यायालय तक ले जायेंगे, क्योंकि वर्कशाप मैनेजमेंट द्वारा ग्राहकों के साथ सीधे-सीधे मनमानी किया जा रहा है जिस पर अंकुश अवश्य लगना चाहिये।
वर्कशॉप के मैनेजर राजेश गुप्ता ने बताया कि प्रतिष्ठान की छवि धूमिल की जा रही है। ऐसी कोई बात नहीं है।
Tags
Jaunpur