जौनपुर। जनपद के गजना कोड्डा में संचालित श्री जेके शिक्षण संस्थान के प्रांगण में शुक्रवार को भारतीय नौजवान इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव विजय गिरि गोस्वामी के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। आरके कोचिंग के प्रबंधक विरेन्द्र यादव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। साथ ही वृक्ष व पर्यावरण के महत्व को बताते हुये वक्ताओं ने प्रत्येक शिक्षार्थी को प्रत्येक वर्ष एक-एक पौधा अवश्य लगाने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur