सिंगरामऊ : पशु तस्कर को पिकअप सहित ग्रामीणों ने दबोचा

सिंगरामऊ, जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव में पशु तस्कर मवेशियों को बेखौफ होकर वाहनों में लादकर उठा ले जा रहे हैं। गांव घर के सामने बंधी भैंस पिकअप सवार पशु तस्करों ने पशु स्वामी पर र्इंट पत्थर सरिया से हमला कर जबरन पशु पिकअप पर लाद कर फरार हो जा रहे हैं।

बदलापुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव में 28 अगस्त की रात दयाराम खरवार, देवराज सिंह और सीताराम यादव की कीमती भैंस घर के बाहर से बंधी थी जो रात को करीब दो बजे पिकअप सवार आधा दर्जन पशु तस्कर आये और पिकअप में र्इंट पत्थर रखकर भैंस को खोलकर पिकअप पर लादकर फरार हो गये लोगों ने देखा तो शोर मचाते हुए दौड़े लेकिन तब तक पशुतस्करों द्वारा र्इंट पत्थर से हमला करते हुए भैंस को लेकर फरार हो गये उक्त गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने कई दिनों से पशु तस्करों की तलाश में रात्रि को पहरा दे रहे थे जहां शनिवार रात लगभग 2 बजे पशु तस्करों ने फिर उसी गांव में पहुंच गए जहां ग्रामीणों को भनक लगी कि तस्करों की पिकअप आई है लोगों ने रोड़ पर दो किमी दूरी तक जगह-जगह बैरियर लगाकर बैठे थे कि बटाऊबीर की तरफ से एक पिकअप आई और एक बैरियर तोड़ते हुए सिंगरामऊ की तरफ भागने लगे जहां ग्रामीणों ने तियरा बछाड़ी गांव के बीच बैदीकापुरवा में रोड पर एक पेड़ ही रखकर रोक रखे थे कि लोगों द्वारा पिकअप वैन को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह और स्पीड बढ़ा भागने लगा जो पेड़ से पिकअप जा भिड़ा जिसमें सवार चार लोग मौका देख फरार हो गये जहां चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा और तलाशी लिया तो पिकअप वैन के अंदर पत्थर, चाकू, रस्सी, राड़ रखा गया था आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की खूब दैनिक समीक्षा कर पुलिस को सूचना दिए चालक अपना नाम मोहम्मद आजम निवासी खेतासराय बताया जिसे पुलिस बदलापुर थाने ले जाकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। वहीं उक्त गांव से आधा दर्जन लोगों ने चालक सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर देकर चोरी हुई भैंसें की बरामदगी कर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किए हैं।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534