जौनपुर : थानों में अभी भी सुधार की आवश्यकता : प्रमुख सचिव

शहरी क्षेत्रों में प्रमुख बाजारों एवं चौराहों पर लगायें अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे
प्रमुख सचिव दुग्ध विकास ने विकास योजनाओं की किया समीक्षा
जौनपुर। प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास उ.प्र. शासन डॉ. सुधीर एम बोबडे़ ने कलेक्टे्रट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।  उन्होंने कहा कि थानों में अभी भी सुधार की आवश्यकता है। प्रमुख सचिव ने जनपद में बढ़ रहे अपराधों का विश्लेषण करने का निर्देश समस्त एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी को दिये। भविष्य में बढ़ने वाले साइबर अपराधों के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में प्रमुख बाजारों एवं चौराहों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाये जाय। उन्होंने कहा कि त्योहार नजदीक आ रहे है जिसकी तैयारी पहले से ही कर लें। डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी ने त्यौहारों के मद्देनजर समस्त थानों में शांति समिति की बैठक कराने का निर्देश दिया। प्रमुख सचिव ने सीएमओ डॉ. राम जी पाण्डेय से पीएचसी एवं सीएचसी में एण्टीबायौटिक, ए.ई.एस., जे.ई., चिकनगुनीया की दवाओं की उपलब्धता की सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीडीओ गौरव वर्मा, एडीएम आरपी मिश्रा, डीडीओ दयाराम, डीएसटीओ रामदरश यादव, सभी एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534