थानागद्दी, जौनपुर। केराकत ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बासबारी में विद्यालय परिसर के बीच में गड़े बिजली पोल के स्टेरड में करेंट उतरने से एक छात्र उसकी चपेट में गया और अचेत हो गया। आनन-फानन में उसका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया जहां अब उसकी हालत ठीक है। जहां हादसे से ग्रामीणों के रोष है। वहीं स्कूल के बच्चों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्राथमिक विद्यालय बासबारी के परिसर में शनिवार को लंच के समय कक्षा दो का 7 वर्षीय छात्र पीयूष प्रजापति खेलते हुए स्कूल परिसर के बीचों बीच गड़े बिजली के पोल के स्टेरड में बरसात के कारण उतर रहे करेंट की चपेट में आ गया और अचेत हो गया। आनन-फानन में उसे स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा निजी अस्पताल में उसका उपचार कराया गया जहां उसको होश आया और उसकी हालत स्थिर है।
इस घटना की सूचना मिलते ही छात्र के परिजनों के होश उड़ गए और गांव के लोग स्कूल में एकत्र हो गये। घटना से नाराज स्कूल के बच्चों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। नाराज परिजन और ग्रामीण पोल हटवाने की मांग करने लगे। घटना को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में रोष है और पोल को हटाकर कहीं अन्यत्र लगाने की मांग की।
इस संदर्भ में स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि बिजली का पोल परिसर के एकदम बीच में हैं और इस पोल से तीन दिशाओं में लोगों के कनेक्शन गए हैं। मेरे द्वारा इस संदर्भ में तहसील दिवस में दो बार प्रार्थना पत्र दिया। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई और बिजली विभाग के लोगों को भी कई बार सूचना दी गई लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संदर्भ में बिजली विभाग के जेई सीपी जायसवाल का कहना हैं कि यह मामला बड़े अधिकारियों का हैं शिक्षा विभाग के बीएसए बिजली विभाग के एक्सईएन को पत्र लिखे और हमें आदेश मिले तभी कार्रवाई संभव है। यह मामला मेरे स्तर का नहीं है।
Tags
Jaunpur