Adsense

सुरेरी : बिजली विभाग के कर्मचारियों के ऊपर दर्ज हुआ मुकदमा

  
सुरेरी, जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव निवासी चंदा (18) पुत्री मैनेजर की विगत बीते बुधवार को घर से कुछ ही दूर पर खेत में गिरे 11 हजार बोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। विजली विभाग से नाराज परिजनों ने शव को लेकर मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास के पास जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर घंटों जाम कर दोषी बिजली कर्मचारियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराने व मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। सूचना पर क्षेत्राधिकारी मडियाहूं रामभुवन यादव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। उसके तत्पश्चात गुरुवार की दोपहर मृतका चंदा के दादा रामनाथ ने नेवढि़या थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बिजली बिभाग के कर्मचारियों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया था और थानाध्यक्ष से दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग भी की थी। जिसमें शनिवार की दोपहर थानाध्यक्ष नेवढि़या ने मृतका के दादा की तहरीर एसडीओ, जेई, एसएसओ व बिजली उपकेंद्र बलभद्रपुर पर तैनात लाइनमैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 287, 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने नेवढि़या विनोद यादव ने बताया कि मृतका के दादा की तहरीर पर बिजली कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments