जौनपुर। डाक मंडल के प्रधान डाकघर परिसर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आईपीपीबी का भव्य उद्घाटन सांसद जौनपुर कृष्ण प्रताप सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लागू हो जाने से डाकिया बैंक की सुविधा हर घर तक पहुंचाएगा। इस बैंकिंग सुविधा से समाज में हाशिये पर खड़े आखिरी व्यक्ति को वित्तीय मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा।
सांसद मछलीशहर रामचरित्र निषाद ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का मुख्य उद्देश्य आम जनता के लिए सबसे अधिक पहुंच वाला किफायती और भरोसेमंद बैंक बनाना है। यह सरकार के वित्तीय समावेश के लक्ष्य को पूरा करेगा।
इस अवसर पर मैनेजर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक राजीव कुमार ने बताया कि यह बैंक आधार का इस्तेमाल करते हुए पेपरलेस रूप से मिनटों में खाता खोलेंगे और क्यूआर कार्ड और बायोमेट्रिक प्रणालीकरण का प्रयोग कर ग्राहकों को डिजिटल भुगतान की सुविधा भी प्रदान करेगा।
अधीक्षक डाकघर जौनपुर गौरी शंकर सिंह ने गणमान्य अतिथियों, डाक कर्मियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जौनपुर मंडल की कुल 367 ग्रामीण डाक घर के डाक कर्मी ग्रामीणों को बीमा म्यूच्युअल फंड और अन्य वित्तीय सेवाओं की जानकारी भी देंगे, इसके लिए ग्रामीण डाक सेवकों को प्रशिक्षण देने के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। लोगों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। 31 दिसंबर 2018 तक मंडल के सभी डाकघरों में इसका विस्तार किया जाएगा।
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कहा कि बैंकिंग जगत में यह एक क्रातिकारी कदम है ग्राहकों से अच्छा सम्बन्ध बनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य प्रप्ति के लिए अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा। इस अवसर पर पोस्टमास्टर पंकज त्रिपाठी, सहायक अधीक्षक विवेकानंद सिंह, निरीक्षक डाक विपिन यादव, एपी गोस्वामी, श्रीकांत पाल, अजय कुमार वर्मा, सहायक मैनेजर अंकुर श्रीवास्तव, सिस्टम मैनेजर शुभम नागवंशी, कपिल कुमार गुप्ता, सलीम, दिनेश द्विवेदी, सतीश कुमार सिंह, राम शिरोमणि यादव, सुशील कुमार वर्मा, एचआर सिंह, श्रीमती प्रिया यादव, आर के मिश्रा, हरि शंकर यादव, श्रीप्रकाश गुप्ता, अंजनी जायसवाल उपस्थित रहे।
इसी क्रम में उप डाकघर कचेहरी में मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा, विशिष्ठ अतिथि चन्द्रेश मिश्रा की उपस्थिति में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधा का फीताकाट कर शुभारंभ किया गया तथा इस बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य डा. अरुण कुमार सिंह, भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव, विवेकानन्द सिंह, पूर्व अध्यक्ष भाजपा ईश्वर देव सिंह, डा. पी.सी. विश्वकर्मा तथा फूलचन्द्र भारती डाकघर कार्मिकगण एवं जनसामान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur