मछलीशहर : अधीक्षक पर दुव्र्यवहार का लगाया आरोप

मछलीशहर, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम का कांफ्रेसिंग भाषण सुनने आयी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने अस्पताल के अधीक्षक पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी करने करने लगी।
मंगलवार को सीएचसी के सभागार गर्भवती महिलाओं की देखभाल, सही समय पर टीकाकरण के साथ इलाज में सावधानी बरतने की जानकारी देने के लिये आशा, एनम व आगनबाड़ी को पीएम का लाइव कांफ्रेंसिग भाषण सुनने के लिए बुलाया गया था। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संख्या अधिक हो जाने पर उन्हें जमीन पर बैठाया गया। इसी दौरान सीएचसी के अधीक्षक डॉ. रफीक फारुखी व आँगनबाड़ी कार्यकर्ती जड़ावती देवी व अन्य से बैठने को लेकर विवाद बढ़ गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो ने अधीक्षक पर अस्पताल में बुलाकर किसी प्रकार की सुविधा नहीं देने के साथ बदमाश कहकर संबोधित करने के साथ अन्य आपत्तिजनक शब्द कहने का भी आरोप लगाया और अस्पताल परिसर में ही अधीक्षक के खिलाफ लामबंद होकर नारेबाजी करने लगी। 
हंगामे की जानकारी होते ही अस्पताल पहुंचे सीडीपीओ दीपक चौबे ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अधीक्षक द्वारा माफी मांगने की जानकारी दी और उन्हें समझाते हुए उनका हस्ताक्षर लेकर उच्चाधिकारियों से विवाद की जानकारी देने की बात कही। जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों का गुस्सा ठंडा हुआ। हंगामा करने के दौरान अनिता श्रीवास्तव, रीता देवी, आशा यादव, कांती देवी, इंदु देवी, देवी श्रीवास्तव, शारदा देवी सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रही।
विवाद बाबत अधीक्षक रफीक फारुखी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कांफ्रेसिंग कार्यक्रम में संख्या अधिक हो जाने पर बाहर जा रही कार्यकत्रियों को मैंने लाईव कार्यक्रम पूरा देखकर जाने के साथ बदमाशी नहीं करने की बात कही लेकिन उन्होंने मेरी बात का और मतलब निकाल लिया गया। उसके बाद मैंने अपनी बात को लेकर उनसे खेद जाहिर करने के साथ माफी मांगी लेकिन वे हंगामा करने लगी।


  
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534