Jaunpur City : छात्र को शिक्षा रुपी आभूषण से सुसज्जित करता है शिक्षक : डॉ. अब्दुल कादिर


जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने शिक्षा शास्त्र विभाग में आयोजित शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में कहा कि शिक्षक वास्तव में वह सोनार होता है जो छात्र को शिक्षा रुपी आभूषण से सुसज्जित करता है।

प्राचार्य डॉ. खान ने कहा कि शिक्षा का आशय सिर्फ डिग्रियां तो शिक्षार्थी जीवन में अदा की गयी फीसों की रसीदें मात्र है। आज छात्र, छात्राओं से अधिक हम शिक्षकों की जिम्मेदारी बनती है कि हम मंथन करें व आत्मवलोकन करें एवं खुद का हिसाब करें कि हम कलयुग के विषम परिस्थितियों में भी अपने छात्रों को शिक्षा रुपी आभूषण से कितना भी विभूषित कर पाये यदि हमारी अंतरआत्मा हमारे इस शिक्षा दान से संतुष्ट नहीं है तो निश्चित रुप से हमें शिक्षक कहलाने का कोई हक नहीं बनता है।

कार्यक्रम का संयुक्त संचालन श्रद्धा दुबे व निसार अहमद ने किया। स्वागत गीत दीप विश्वकर्मा ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. अश्वनी कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रवक्ता डॉ. अमित जायसवाल, मो. आसिफ अंसारी, मनीषा निषाद, अतुल सिंह, आनंद कुमार, प्रियंका यादव, अजरा खान, संध्या मौर्या, सुप्रिया मौर्या आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534