सुरेरी : पुलिस लॉकअप से हुआ फरार चोरी का आरोपित

सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी इंद्रजीत गिरी ने बीते रविवार को थाने पर प्रार्थना पत्र देकर पड़ोस के ही एक युवक पर 28 हजार दो सौ रुपये चोरी करने का आरोप लगाया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जगदीशपुर गाव निवासी सनी उर्फ करिया गिरी पुत्र मुसई को हिरासत में लेकर थाने पर चली आई।
आरोपित युवक के माता दुलारी देवी के अनुसार पुलिस कर्मी तभी से आरोपित युवक को थाने पर बैठाए रखा। वहीं पूछताछ के दौरान मंगलवार की दोपहर चार पुलिसकर्मी आरोपित को लेकर उसके घर पहुंचे और घर में काफी छानबीन किये लेकिन उन्हें घर से कहीं कुछ मिला नहीं उसके पश्चात आरोपित युवक को पुन: पुलिसकर्मी वापस अपने साथ लेकर चले गये। बुधवार की सुबह आरोपित युवक पुलिस लॉकअप से फरार हो गया जैसे ही पुलिसकर्मियों को यह सूचना मिली तो उनके हाथ पांव फूलने लगे। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कुछ पुलिसकर्मी एक युवक को दौड़ा रहे थे लेकिन युवक बारिश के चलते खेतों के रास्ते भागने में सफल रहा। पुलिस उक्त मामले में कुछ भी कहने से कतराती नजर आ रही है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मदनलाल ने बताया कि चोरी के आरोप में युवक को हिरासत में लिया गया था पूछताछ कर उसे उसी दिन छोड़ दिया गया जबकि हिरासत में लिये गये आरोपित की मां दुलारी देवी की मानें तो पुलिस बीते रविवार को ही युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर गई हैं तब से लेकर अभी तक युवक को पुलिस ने थाने पर ही लॉकअप में बंद करके रखा है। वहीं पूछे जाने पर पुलिसकर्मियों ने यह बताया कि युवक को उसी दिन पूछताछ कर छोड़ दिया गया था जबकि परिजनों की मानें तो चार दिन बीतने के बाद भी आरोपीत युवक अपने घर नहीं पहुंचा हैं। वहीं परिजनों को अब किसी बड़ी अनहोनी की आशंका भी सताने लगी है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534