मड़ियाहूं : एक सप्ताह से ससुराल में था दामाद, पेड़ से लटकती मिली लाश

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरौली शीतलगंज गांव में मंगलवार रात आम के पेड़ में अपने ससुराल आये हुए राजू पुत्र सुरेश निवासी सुल्तानपुर थाना देवसरी लाइन बाजार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अल सुबह 4 बजे जब गांव वासी शौच के लिए निकले तो गांव से कुछ ही दूर पर आम के पेड़ में लटका हुआ लाश देखकर गांव के लोगों को पुकारे। मृतक की पत्नी शशिकला भी मौके पर पहुंच गयी। उसने अपने पति को पहचान लिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस पेड़ से लाश को उतरवाकर कोतवाली लाई पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी शशिकला पुत्री छोटे लाल का विवाह चार वर्ष पूर्व राजू से हुआ था। एक सप्ताह पूर्व वह ससुराल आया था। पत्नी का कहना हैं कि राजू की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। रात में खाना खा कर सोया था कब उठ कर चला गया हमको पता नहीं चला।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534