सुरेरी, जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव में मंगलवार रात सर्प दंश से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उक्त गाँव निवासी बिंदु पटेल की 30 वर्षीय पत्नी ममता को मंगलवार रात सोते समय विषधर सर्प ने काट लिया। सर्प के काटने के पश्चात ही महिला नींद से उठकर घरवालों को सर्प काटने की जानकारी दी। जब परिजन महिला को एक निजी अस्पताल लेकर गए तो वहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
Tags
Jaunpur