ब्रेकिंग जौनपुर : झाड़ियों में फेकी मिली नवजात बच्ची
byNaya Sabera Network-
जौनपुर - झाड़ियों में फेकी मिली नवजात बच्ची, गाँव के एक युवक ने पुलिस को जानकारी देकर बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया। डाक्टरों द्वारा बच्ची के स्वस्थ्य होने की बात कहने पर कानूनी प्रकिया के तहत बच्ची के पालन पोषण की ली जिम्मेदारी। खुटहन थाना क्षेत्र के तिलवारी गांव का मामला।