
बताते हैं कि बदलापुर थाना क्षेत्र के ऊदपुर गेल्हवा दाऊदपुर गांव निवासी रवींद्रनाथ तिवारी का 24 वर्षीय पुत्र सत्यप्रकाश ने सुल्तानपुर जनपद में रहकर बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। छुट्टी में घर आया हुआ था। शनिवार 11 बजे अपने तीन साथियों के साथ वह नदी पर स्नान करने के लिए गया हुआ था। नदी में पानी रोकने के लिए जगह—जगह बने डिवाइडर पर पानी के तेज धारा में फिसलकर सत्यप्रकाश नदी में डूबने लगा जहां तीन अन्य साथियों ने किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले और जिसकी सूचना परिजनों को दिए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए नदी में रस्से के सहारे खोजबीन में जुट गए। तीन घंटे के बाद पहुंचे गोताखोरों ने खोज बीन में जुटे हैं। सूचना पर एसडीएम रमापति बिंद, नायब तहसीलदार कृष्णराज, थानाध्यक्ष सुनील दत्त, अजय पाण्डेय, रूद्रभान पाण्डेय सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं पुलिस मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur