जौनपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर तिलकधारी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में परास्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा अपने गुरूजनों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाग के प्राध्यापकों एवं छात्रों द्वारा देश के मशहूर दार्शनिक व शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गयी तथा शिक्षा जगत् में उनके योगदान को स्मरण किया गया। छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति भी भावनाओं को व्यक्त किया। छात्रों ने संकल्प भी लिया कि वे अपने अध्यापकों द्वारा दिखाये गये राह पर निरन्तर चलकर उनके राश्ट्र निर्माण के सपने को साकार करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विभागाध्यक्ष डॉ. वन्दना दूबे ने समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की सक्रिय भूमिका को रेखांकित किया। छात्रों को प्रेरित करते हुये उन्होंने कहा कि वे अध्ययन के दौरान सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही अपने आप को सीमित न रखें, बल्कि वास्तविक जीवन की तमाम चीजों में भी दिलचस्पी रखें ताकि उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास हो सके। शिक्षा का उदृदेश्य केवल परीक्षाओं को पास करना और उपाधियां इकट्ठा करना ही नहीं, अपितु अपने अन्दर काबिलियत और योग्यता का विकास करना भी है, जिससे जीवन की चुनौतियों का वे सफलतापूर्वक मुकाबला कर सके। विभाग के अन्य प्राध्यापकों यथा डॉ. ज्ञानेन्द्र धर दूबे, डॉ. कनक सिंह एवं डॉ. छाया सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किया। विभाग के शोध छात्र कुंवर शेखर ने स्वरचित अंग्रेजी की कविता के माध्यम से अपने गुरूजनों का सम्मान किया।
Tags
Jaunpur