Adsense

बरसठी : अशोक सिंह ने निजी निधि से शिक्षण कक्ष का निर्माण कराने के लिए किया भूमि पूजन

समाज निर्माण का विश्वकर्मा होता है शिक्षक : इंदु सिंह
बरसठी, जौनपुर। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज रसुलहां परियत के परिसर में शिक्षण कक्ष के भूमि पूजन के पश्चात शिक्षण संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एव बसपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह उद्योगपति ने कहा कि मैंने तो भगवान को नहीं देखा है लेकिन दावे के साथ कह सकता हूं कि इस धरती के भगवान कोई और दूसरा नहीं बल्कि शिक्षक ही है।


शिक्षक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अशोक सिंह विद्यालय के छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने निजी निधि से शिक्षण कक्ष का निर्माण कराने के लिए व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रभान सिंह 'इंदु' के साथ भूमि एवं नींव पूजन किया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए इंदु सिंह ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान अतुलनीय है। शिक्षक, नेता, आईएएस, आईपीएस और एक कुशल व अच्छा कारोबारी बना सकता है लेकिन यह सभी मिलकर के एक अच्छा शिक्षक नहीं बना सकते। शिक्षक वंदनीय है। अभिनंदनीय है मैं शिक्षकों के सादर चरण में कोटि—कोटि नमन करता हूं।


समाजसेवी अशोक सिंह ने विद्यालय व क्षेत्र के बहुत से अवकाश प्राप्त शिक्षकों को अंग वस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. अछैवर नाथ द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक मोमबत्ती के समान है जो अपने को समर्पित कर छात्रों में ज्ञान का प्रकाश फैलाता है। इंडियन युवा ग्रुप द पॉवर के अध्यक्ष अशरफ़ अली (सद्दाम) ने कहा कि इस विद्यालय के विकास के लिए सहयोग के लिए हमारी पूरी टीम हमेशा तैयार रहेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाशंकर गुप्त ने दोनों मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप ने जो विद्यालय के विकास के सहयोग दिया है उसके लिए विद्यालय परिवार सदैव आप का ऋण रहेगा। अन्य प्रमुख वक्ताओं में देवेंद्र बहादुर सिंह पूर्व प्रमुख, पूर्व प्रधानाचार्या, लालमणि पटेल, नरेंद्र बहादुर सिंह, ऋषि कुमार सिंह, साधुराम पटेल, विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रविन्द्र कुमार यादव, निगम प्रसाद, उदयसिंह यादव, इश्तियाक अंसारी, इरफान हासमी, इमरान, हासमी फ़ैयाज़ अंसारी, राहुल सरोज, गिरजा शंकर दुबे, सियाराम दुबे, उदयराज प्रजापति, स्वामीनाथ, राजकुमार सहित सैकड़ों लोगों ने माल्यापर्ण कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक प्रहलाद पटेल तथा संचालन राकेश सिंह व अरविंद कुमार वर्मा ने किया।

Post a Comment

0 Comments