रामपुर, जौनपुर। जनपद के बार्डर पचवल गांव के सपा नेता भूपेश कुमार पाण्डेय के आवास से 5 सितंबर को 11 बजे से निर्जन सभा के नेता किशन दिक्षित के नेतृत्व में 'लोकतंत्र बचाओ देश बनाओ' के तहत रैली निकाली गयी। रैली का स्वागत पचवल के प्रधान पप्पू यादव, सपा विधायक मधुबाला पासी, रामपुर में लालचंद यादव, औरा में लालमनि यादव द्वारा किया गया। रैली में मुख्य रूप से राकेश कुमार मौर्य, राजेंद्र यादव, लालचंद यादव, रमेश चंद्र यादव, बाबा राम चौरसिया, श्यामबाबू चौरसिया, तारा यादव सहित काफी लोग चल रहे।
Tags
Jaunpur