Adsense

बदलापुर : बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन : डॉ. ब्रजेन्द्र सिंह

बदलापुर, जौनपुर। सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं सेविकाओ ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर गुरू जनों का किया सम्मान। कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्र/छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, गुरू वन्दना एवं स्वागत गीत के साथ किया। इसके उपरान्त छात्रों ने मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. ब्रजेन्द्र सिंह, अतिथि डॉ. उर्मिला सिंह, डॉ. पवन कुमार सिंह, अध्यक्षता कर रहे डॉ. राम मोहन अस्थाना का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. ब्रजेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति जैसे प्रतिष्ठित उच्च पदों को सुशोभित करने वाले सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। डॉ. पवन सिंह ने कहा कि मुझे भीख की आवश्यकता नहीं है। मैं शिक्षक हूँ।अगर मेरी शिक्षा में सामर्थ्य होगा तो मैं अपना पोषण करने वाले सम्राटों का निर्माण स्वंय कर लूंगा।
अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम मोहन अस्थाना ने कहा कि सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान रहा इसलिए इनकी स्मृति एवं कार्य को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के लीडर बृजमोहन गुप्ता ने कहा कि युगों से हमारे समाज में शिक्षक वर्ग का स्थान अति सम्मान पूर्ण रहा है, कबीर जैसे संतों ने गुरू को ईश्वर से भी उच्च स्थान दिया है।
शिक्षक के द्वारा दी शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास और उसके व्यक्तित्व के सम्पूर्णता के लिए सहायता प्रदान करना है। कार्यक्रम के अंत में शुभम् गौतम ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नीरज सिंह, अभिषेक मिश्र, आलोक रंजन, चंदा जायसवाल, ज्योति गुप्ता, शिवानी गुप्ता, ज्योति शुक्ल, अंकिता शुक्ला जूही सिह आदि उपस्थिति रहे।


Post a Comment

0 Comments