जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में 794 शिक्षकों का निष्पक्षता एवं पारदर्शी से पारस्परिक स्थानांतरण किए जाने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह व जिलामंत्री संजय सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सांसद डा. केपी सिंह व डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी से मिलकर आभार जताया। संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि पहली बार इतनी पारदर्शिता के साथ शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रतिमंडल को आश्वस्त किया कि जिस तरह से इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों का पारस्परिक स्थानांतरण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से हुई है। उसी तरह जनपद में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने एवं बच्चों का नामांकन बढ़ाने हेतु जो भी सहयोग होगा, वह पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से हमेशा की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में शैलेंद्र सिंह, राजेश सिंह, सतीश पाठक, अतुल सिंह, रामसिंह राव, शशांक आदि शामिल रहे।
Tags
Jaunpur