जौनपुर सिटी : लाइफ स्टाइल मैनेजमेंट जीवनशैली प्रबंधन विषय पर सेमिनार आयोजित

जौनपुर। लाइफ स्टाइल मैनेजमेंट जीवनशैली प्रबंधन विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व मुख्य वक्ता वरिष्ठ हृदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा. वीएस उपाध्याय रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके सेमिनार का शुभारम्भ किया जिसके बाद गुलाम मेंहदी व जौन अब्बास ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर डा. उपाध्याय ने कहा कि सही जीवनशैली का तात्पर्य सुरक्षित, सुचारू, सहूलियतदायी, सरल, स्वस्थ और सुखी जीवन जीने के तरीके से है। बदलते सामाजिक-आर्थिक माहौल से कुछ लोग ऐसी आदतों को अपना लेते हैं जिससे उनका जीवन बर्बादी की ओर अग्रसर हो जाता है। पूर्व चेयरमैन श्री टण्डन ने कहा कि आज हमारी जीवनशैली बाजारवाद, उपभोक्तावाद एंव जल्दबाजी से विकृत हो गयी है। हमारा भोजन स्वाद के अधीन हो गया है। हम पोषकता को भूल गये हैं। हमको व्यस्तता ने स्वयं के प्रति अंधा बना दिया है जिससे हमारी जीवनशैली रोगों की जनक हो गयी है, इसलिये जीवनशैली में सुधार करके इसका प्रबंधन जरूरी है। अन्त में इं. लेयाकत जैदी व नदीम आगा ने सभी के आभार व्यक्त किया। सेमिनार का संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर हादी हसन, एसटी हसन, डा. एमएम वर्मा, डा. जेपी सिंह, इकबाल मेंहदी, आरिफ हुसैनी, हैदर हुसैन, अब्बास हैदर, सोमेश्वर केसरवानी, राजनाथ यादव, नजीर हसन, कासिम मेंहदी जावेद, विजय गुप्ता, गोपाल भाटिया, शमीम अहमद, मो. हसन नसीम, हामिद खां, विनय गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



  
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534