Adsense

शाहगंज : जेसीआई शाहगंज शक्ति ने किया हैपी फैमिली पर ट्रेनिंग का आयोजन

जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा निहारिका ब्यूटी पार्लर में हैपी फैमिली पर विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जौनपुर से पहुंचे मण्डल उपाध्यक्ष आलोक सेठ द्वारा किया गया। तत्पश्चात् बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जैसे बच्चों की पढ़ाई सम्बन्धित बातें, उनके जीवन के उद्देश्य, माता-पिता के प्रति उनके व्यवहार, माता-पिता द्वारा उनकी भावनाओं को समझते हुये मनोवैज्ञानिक तरीके से उनकी समस्याओं का निवारण करना आदि। कार्यक्रम का संचालन करते हुये प्रोग्राम डायरेक्टर मोहिता जायसवाल ने आयोजक खूशबू जायसवाल की तारीफ किया। साथ ही कहा कि इनके द्वारा हैपी फैमिली के विषय पर जो ट्रेनिंग आयोजित करायी गयी है, यह आज के बदलते परिवेश में बेहद जरूरी है। इससे सीख लेकर लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है जो जीवन को सुखमय बनाने में कारगर साबित होगा। आगे भी ट्रेनिंग के विचार को आत्मसात करते हुये और बड़े पैमाने पर आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर डा. रूचि मिश्रा, जोन कोआर्डिनेटर खूशबू जायसवाल, आशा गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल, रीता जायसवाल, गीता सिंह, रूपम जायसवाल, सोनम जायसवाल, रूबी जायसवाल, अर्चना, शौम्या, नसरीन आदि मौजूद रहीं। अन्त में सपना अग्रहरि ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।


Post a Comment

0 Comments