जौनपुर सिटी : ब्राह्मण चेतना समिति का सम्मान समारोह सम्पन्न

जौनपुर। ब्राह्मण चेतना समिति द्वारा रविवार को नगर के रासमण्डल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि आदित्य नारायण मिश्र एडवोकेट व विशिष्ट अतिथि गिरीश चन्द्र चौबे अवकाशप्राप्त टीडीपीजी कालेज रहे। समिति के अध्यक्ष डा. रामेश्वर प्रसद त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मंचासीन अतिथियों में ब्रजनाथ पाठक एडवोकेट अध्यक्ष दीवानी बार एसोसिशन एवं जगत नारायण तिवारी एडवोकेट अध्यक्ष कलेक्टेªट अधिवक्ता संघ रहे। लाल बिहारी त्रिपाठी के मां सरस्वती वंदना से शुरू हुये कार्यक्रम में जहां तमाम हस्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया, वहीं सुधाकर उपाध्याय, रामकृष्ण त्रिपाठी, प्रो. आरएन त्रिपाठी, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक लल्लन उपाध्याय, विधिवेत्ता डा. पीसी विश्वकर्मा, संत प्रसाद राय, पत्रकार अखिलेश तिवारी अकेला सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। समारोह का संचालन महामंत्री अशोक मिश्र ने कया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीपति उपाध्याय, डा. प्रमोद मिश्र, रामजीत मिश्रा, रमाशंकर उपाध्याय, रमेश पाण्डेय, अरूण त्रिपाठी, अनिल तिवारी उपाध्यक्ष परशुराम सेना, गुरू गोविन्द उपाध्याय, नागेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट, उदय प्रताप राय एडवोकेट, अवध नारायण राय, पत्रकार चन्द्र प्रकाश तिवारी, शिक्षक विवेक उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534