थानागद्दी : अगलगी की घटना में नकदी, बछिया सहित गृहस्थी का सामान जला

थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पौनी गांव में अज्ञात कारणों से हुई आगजनी में एक मवेशी, नकदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
बुधवार के तड़के चार बजे सुबह अज्ञात कारणों से पौनी गांव निवासी नग्गू राम की कच्चे मकान के सामने छज्जे में आग लग गया। आग ने धीरे-धीरे पूरे कच्चा मकान को अपने गिरफ्त में ले लिया। कच्चे मकान में दो मवेशी, एक बछिया बंधे हुए था। पीडि़त ने बताया कि भोर में शौच के लिए उठा तो देखा कि कच्चे घर से धुआ निकलता दिखाई दिया। जब तक कुछ समझ पाया तब तक आगजनी भीषण हो गयी। आग की लपटें देख जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आगजनी देखकर आस-पास के लोग जुटकर आग बुझाने के लिए बाल्टी का पानी व डंडे की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किये। आगजनी इतना भीषण रहा कि अंदर बंधे गये मवेशियों में से एक माह का एक बछिया जलकर मर गई। दो गायों को किसी तरह पड़ोसियों ने बचा लिया लेकिन उसमें से एक काफी झुलस गई। घर के अंदर पीडि़त के शर्ट के जेब में रखा पाँच हजार नगद रुपये सहित चार कुंतल अनाज, कपड़ा सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय पीडि़त अपने परिवार के साथ बगल के झोपड़ी में सोया हुआ था। आगजनी की इस घटना से परिवार के सामने खाने को अन्न तक नहीं बचा।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534