Adsense

मछलीशहर : विरोध प्रदर्शनकारियों, दुकानदारों में झड़प, चले ईंट पत्थर


मछलीशहर, जौनपुर। एससी, एसटी कानून के विरोध में भारत बंद के दौरान अपरान्ह डेढ़ बजे के बाद मछलीशहर कस्बे से लेकर मडि़याहूं, जंघई रोड पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगाते हुये सभी दुकानें बंद करायें। इस दौरान हल्की फुल्की झड़प भी हुई। बरईपार, सुजानगंज, सिकरारा, जंघई, मडि़याहूं रोड से कई समूहों में निकली बाइक रैली कस्बे में पहुंची तो किसी दोपहर तक आश्वस्त बैठे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार शुक्ला, कोतवाल अनिल कुमार सिंह सभी डायल 100 फोर्स और जिले से आयी फोर्स भीड़ को काबू करने लगे। प्रदर्शनकारी युवकों ने मछलीशहर नगर के रोडवेज, चुंगी चौराहे, बरईपार चौराहा समेत कई दुकानदारों से जबरन दुकान बंद करवाने के विवाद हो गया। रोडवेज के शम्भू चौरसिया के दुकान जहां युवकों ने दुकान का काउंटर तोड़ दिया वहीं कैलास की दुकान से गुटखा, पान मसाला सहित अन्य सामान उठा ले गये। चुंगी चौराहे के दुकानदार सुरेश कुमार व जंघई चौराहे के राहुल गौतम से भी नोकझोंक हुई। दोनों पक्षों में हल्की झड़प के साथ पथराव भी हुआ। जिससे दुकानदारों की क्षति भी हुई। इसके अलावा युवकों द्वारा भारत बंद के समर्थन में नारे लगाए और एससी, एसटी कानून को काला कानून बताते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार को अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए सभी दुकानों को जबरन बंद कराया। नगर, ग्रामीण क्षेत्र की सभी दुकानें पूरी तरह बंद हो गई। प्रदर्शनकारी तहसील में आकर सभा किये और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी जेएन सचान को दिया। तहसील अधिवक्ताओं ने भी कानून का विरोध करने वालों का भरपूर समर्थन किये। पंवारा हाइवे पर भी पंवारा बाजार में कई घंटों जाम रहा। सैकड़ों वाहनों की कतार लगी रही।

Post a Comment

0 Comments