Adsense

जौनपुर : एससी, एसटी प्रकरण को लेकर जिले भर में हुआ प्रदर्शन

जौनपुर। जौनपुर। एससी, एसटी प्रकरण को लेकर गुरूवार को तमाम सवर्ण संगठनों ने भारत बंद के आह्वान पर जोरदार प्रदर्शन किया। क्षेत्र भ्रमण करते हुये प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। साथ ही इस लड़ाई को और लागे ले जाने की बात कही। शहर में बंदी का असर नहीं दिखा।

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बैजनाथ पाठक के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने प्रतीक स्वरूप काले कानून का पुतला फूंका। साथ ही इस काले कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी भी किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्रााहृण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष डा. सुभाष चन्द्र शुक्ला एडवोकेट, पृथ्वीनाथ तिवारी एडवोकेट, प्रमोद सिंह, यादवेन्द्र द्विवेदी एडवोकेट, हनी सिंह एडवोकेट, देवेन्द्र विक्रम पाठक, प्रदीप पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

श्री राजपूत करणी सेना के वाराणसी मण्डल अध्यक्ष मुकेश सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। हुसेनबाद में स्थित गांधी तिराहे से निकली विरोध रैली अम्बेडकर तिराहा, कलेक्टे्रट तिराहा, रोडवेज, जेसीज चौराहा, ओलंदगंज, शाही पुल, शाही किला, सद्भावना पुल होते हुये कलेक्टे्रट पहुंची। यहां उन्होंने उपजिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा जहां क्षेत्राधिकारी नगर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर नीरज सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, अरविन्द सिंह, शिवम्, शशांक, नीतिन सिंह, गोलू, बबलू, सतीश सिंह आदि उपस्थित रहे।
मीरगंज : संसद द्वारा पारित अनुसूचित जाति-जनजाति संरक्षण कानून के विरोध में सवर्ण महासभा के आह्वान पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गुरुवार की सुबह विशाल बाइक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। जुलूस में शामिल लोग इस कानून को रद्द करने की मांग कर रहे थे। 

सिंगरामऊ : हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर मृगेंद्र सिंह शिव बाबा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन को 20 मिनट तक रोक दिया। इसके बाद लखनऊ-वाराणसी मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची सीओ सौम्या पाण्डेय, एसडीएम रमापति बिंद ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया और ज्ञापन लिया।
चंदवक : क्षेत्र के खुज्जी बाजार में भाजपा युवा मोर्चा के दर्जनों  कार्यकर्ताओं ने योगेन्द्र सिंह जोगी के नेतृत्व में एससी, एसटी एक्ट के विरोध में बाइक जुलूस के साथ पूरे खुज्झी बाजार को शांति पूर्ण तरीके से बंद कराया।
सुइथाकला : एससी-एसटी के विरोध में क्षेत्र की बहुसंख्यक दुकानें बंद रही। युवकों ने लखनऊ-बलिया राजमार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सरपतहां भैया शिव प्रसाद सिंह समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
केराकत : स्थानीय तहसील क्षेत्र में एससी, एसटी के विरोध में बाजार बंद रहा। तहसील में बंद होने वाले बाजारों में मुफ्तीगंज, देवकली, नई बाजार, बेलाव, तमाम सारे बाजार बंद रहे। इस बंद के दौरान केराकत एसडीएम चंद्रेश कुमार सिंह, केराकत कोतवाली प्रभारी शशिभूषण राय मय फोर्स के साथ कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए मौजूद रहे।
बदलापुर : स्थानीय तहसील के मुख्यद्वार से लेकर इंदिरा चौक के चारों मार्गों पर नौजवानों का हुजूम उमड़ पड़ा। देखते ही देखते सभी शटर धड़ाधड़ गिर गये। इंदिरा चौक पर चक्का जाम को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और लोगों को समझा बुझाकर चक्का जाम खुलवाया।
बख्शा : भारत बंद के आह्वान पर बंद का मिलाजुला असर रहा। क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में सुजियामऊ बाजार पूरी तरह बंद रहा। ब्रााहृण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीपति उपाध्याय ने एक्ट का जमकर विरोध किया। हैदरपुर में पप्पू सिंह ने विरोध जताया। नौपेड़वा, धनियामऊ एवं शंभुगंज में कुछ दुकानें बंद रहीं जबकि अधिकतर खुली रही।

Post a Comment

0 Comments