खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखपुर अशरफपुर गांव निवासी एक दलित छात्र ने लेखपाल पर जाति प्रमाण पत्र में अवैध पाँच सौ रुपये न दे पाने पर उसका प्रमाण पत्र न बनाये जाने तथा लेखपाल द्वारा जाति सूचक शब्दों से अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए उसकी शिकायत डीएम, सीएम से ऑनलाइन किया है। प्रमाण पत्र न बनने पर वह छात्रवृत्ति के आवेदन से वंचित हो गया।
उक्त गांव निवासी रजनीश गौतम पुत्र कन्हैयालाल 11वीं का छात्र है। छात्रवृत्ति के लिये जाति प्रमाण पत्र के लिये आठ अगस्त को ऑनलाइन आवेदन कराया था। काफी समय बीत जाने के बाद जब प्रमाणपत्र बनकर नहीं आया तो उसने हल्का लेख पाल नीबूलाल यादव से मिला। रजनीश गौतम का आरोप हैं कि लेखपाल द्वारा अवैध पैसे की मांग की गई। पैसा न देने पर आवेदन निरस्त कर रिपोर्ट लगाने से इन्कार कर दिया। जिसको लेकर उसने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से शिकायत किया है।

Tags
Jaunpur