जौनपुर सिटी : फिर बढ़ने लगा गोमती नदी का जलस्तर, बढ़ी परेशानी

जौनपुर। आदि गंगा गोमती का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है जिसकी वजह से नदी किनारे रहने वाले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में नदी का जलस्तर आधा फिट बढ़ या और अब 12.5 फिट के निशान को पार कर गया है। पानी के बहाव में तेजी और उछाल होने से जलस्तर देखने वालों की भीड़ भी लग जा रही है। पिछले नौ दिनों में गोमती का जलस्तर काफी घट गया था लेकिन बीच में फिर से वह 12 फिट को पार कर गया। ऐतिहासिक शाही पुल व सद्भावना पुल पर नदी का जलस्तर देखने के लिए आने-जाने वाले राहगीरों का जमावड़ा लग रहा है। गोमती नदी के किनारे पर बसे इस शहर के ऐतिहासिक शाहीपुल के नीचे स्थित गोमतेश्वर महादेव मंदिर में पूरी तरह से पानी घुस गया है जिसकी वजह से पूजन अर्चन भी बंद हो गया है। हनुमान घाट, विसर्जन घाट, गोपी घाट समेत किनारे से सटे हुए इलाकों में पानी घुस गया है। केरारकोट, तूतीपुर, खासनपुर, धरनीधरपुर, राजा साहब के पोखरा, सेंटपैट्रिक स्कूल, पचहटियां इलाका, जमैथा आदि क्षेत्र के निचले हिस्से में पानी पहले की तरह फिर भर गया है। पिछले एक पखवारे पूर्व गोमती नदी के जलस्तर में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई थी। इधर नौ दिनों में पानी का जलस्तर जिस तेजी से बढ़ रहा है उससे नदी के किनारे बलुआघाट, केरारकोट, सिपाह, जमैथा समेत अन्य इलाकों में रहने वाले परिवार के लोगों की चिंता बढ़ गयी है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534