प्राथमिक शिक्षक पद की काउंसिलिंग में उमड़ी रही भीड़
विभागीय स्तर से बनाये गये है 11 पटल
जौनपुर। नगर के डायट परिसर में शनिवार से शुरु हुए शिक्षक पद की काउंसिलिंग के दूसरे दिन रविवार को भी अभ्यर्थियों का हुजुम उमड़ा रहा। 375 अभ्यर्थियों ने 912 पदों के सापेक्ष अपनी काउंसिलिंग करायी। पहले दिन शनिवार को 519 लोगों ने काउंसिलिंग हुई थी। दो दिन की काउंसिलिंग में 893 अभ्यर्थियों ने अपना मूल अंक पत्र जमा किया, बाकी 19 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में जिले के लिए 925 पद आवंटित हुआ था। शासन द्वारा विज्ञापित पदों में बदलाव करते हुए जिले को 912 पद आवंटित किया गया। काउंसिलिंग के लिए एक से तीन सितंबर की तिथि निर्धारित है। भीड़ को देखते हुए विभागीय स्तर पर 11 पटल बनाये गये है। 10 काउंटरों में चार पर जौनपुर के अभ्यर्थियों, एक-एक पर वाराणसी, इलाहाबाद, आजमगढ़, एक पर प्रतापगढ़, गाजीपुर और बाकी अन्य काउंटर और जिलों के लिए बनाया गया था। रविवार को हल्की बारिश के बीच गैर जिलों से आये सैकड़ों अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसिलिंग कराते हुए मूल प्रमाण पत्र जमा किया। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि बचे हुए 19 अभ्यर्थियों में पाँच अभ्यर्थी ऐसे रहे जिनका चयन अन्यत्र हो गया है। बाकी 14 अभ्यर्थी अभी शेष हैं। इन्हें तीन सितंबर को पुन: बीएसए कार्यालय में बुलाया गया है।
वहीं मथुरा में फर्जी नियुक्तियों के रैकेट से जुड़े एक अभ्यर्थी द्वारा रविवार को डायट परिसर में काउंसिलिंग कराने के लिए प्रपत्र जमा करते ही विभागीय अधिकारी हैरत में पड़ गए। राजमंगल शर्मा नामक उक्त अभ्यर्थी ने जो प्रमाण पत्र जमा किया उसके ऊपर मथुरा पुलिस की मुहर लगी हुई थी। जिस पर अंकित था कि उक्त अभ्यर्थी के मूल प्रमाण पत्र जमा किये गये हैं। बीएसए ने उसे लौटा दिया।
Tags
Jaunpur