जौनपुर सिटी : हमारे देश में सर्वाधिक संसाधन, नहीं हो पा रहा उचित उपयोग : केएन सिंह


  • टीडी कालेज में दूरस्थ शिक्षा अभिविन्यास एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


जौनपुर। शिक्षक शिक्षा विभाग टीडी कॉलेज जौनपुर द्वारा आयोजित दूरस्थ शिक्षा अभिविन्यास एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए प्रोफेसर केएन सिंह कुलपति उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद ने कहा कि संपूर्ण विश्व में सर्वाधिक संसाधन भारत में होने के बावजूद हम उसका उचित उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, जबकि आवश्यकता इस बात की है कि हम संपूर्ण क्षमता के साथ अपने ज्ञान का उपयोग करें। शिक्षक होने के नाते यदि हम कुछ रोल मॉडल खड़ा कर सके देश के प्रति समर्पित होकर समाज हित में सोचने और कार्य करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए।


विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पीके पांडेय ने दूरस्थ शिक्षा के विभिन्न कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ. समर बहादुर सिंह ने हरियाणा, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ प्रदेशों से नियमित रूप से उपस्थित रहने तथा सक्रिय सहभागिता के लिए विद्यार्थियों को प्रशंसा की।


मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा शिक्षक शिक्षा विभाग की वार्षिक पत्रिका "अभिव्यक्ति " डॉ. अजय कुमार दुबे द्वारा संपादित का विमोचन किया गया। डॉ. राजीव प्रकाश सिंह, अशोक कुमार सिंह ने राजर्षि टंडन के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया।


इस कार्यक्रम में डॉ. केडी सिंह, डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. सुधांशु सिन्हा, डॉ. जयप्रकाश सिंह, सीमांत राय, डॉ. डीआर सिंह, संजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. अरुण कुमार सिंह, अरुण कुमार चतुर्वेदी, डॉ. आरएन ओझा, डॉ. हरिओम त्रिपाठी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अजय कुमार दुबे एवं अध्यक्षता श्री प्रकाश सिंह तथा आभार डॉ. विनोद कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534