जौनपुर सिटी : रोटरी क्लब जौनपुर ने मनाया तीजोत्सव

जौनपुर। नगर के पुरानी बाजार स्थित अति प्राचीन एवं अत्यंत रमणीय स्थल गोकुल घाट पर रोटरी क्लब परिवार द्वारा तीज उत्सव का आयोजन अत्यंत उल्लास भरे माहौल में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर वन्दना जिसमे भगवान शंकर ,भगवान गणेश माता पार्वती की वंदना ढोल मजीरे के साथ हुई । इस अवसर पर रोटरी परिवार द्वारा महिलाओं के बीच अंताक्षरी कार्यक्रम ,मटकी सजाओ प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।रोटरी क्लब जौनपुर ने इस अवसर पर गोकुल घाट स्थित परिसर में पौधरोपण भी किया ।आयोजन में रोटेरियन सन्दीप पांडेय जी द्वारा बेहद मधुर गीत प्रस्तुत किए गए जिससे सारे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए । कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष रवि मिंगलानी जी ने किया और कहा कि किसी भी अच्छे कार्य को करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी अच्छे लोगो का एक साथ एक मंच पर होना है और रोटरी ऐसे पारिवारिक कार्यक्रमो के जरिये एक ऐसा पटल उपलब्ध कराता है जहाँ सब एक समान विचार धारा को साझा कर सकें और समाज सेवा में अग्रणी हो सके।
अंत मे आये हुए आगन्तुको एवम कार्यक्रम संयोजक जगदीश मौर्य जी का आभार सचिव जयकिशन साहू जी ने व्यक्त किया ।इस अवसर परश्याम बहादुर सिंह  देवेन्द्र सिंह पीकू  डॉ एस के सिंह  संदीप गुप्ता  संजय CA  संजय बैंकर श्याम वर्मा अमित पांडेय शिवांशु श्रीवास्तव  शेवताब रंजन विशाल गुप्ता रवि जैसवाल सम्मी गुप्ता अनिल गुप्ता संदीप पाण्डेय डॉ सुधांशु टण्डन आशीष चौरसिया देवेश जी वेश्य इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534