सरपतहां : ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के काजीपुर विद्यालय के पास चोरी की फिराक में घूम रहे युवकों को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। सोमवार की रात उक्त गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास संदिग्धावस्था में घूम रहे दो अपरिचित युवकों को देखकर ग्रामीणों को सन्देह हुआ। ग्रामीण दोनों युवकों के पास पहुंचकर उनके विषय में जानकारी लेना चाहे तो दोनों युवक सकपका गये। इसी बीच एक युवक ग्रामीणों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। तलाशी के दौरान युवक के पास गैस कटर, हथौड़ी, चाकू, रिंच आदि बरामद हुआ। पुलिस को सूचना देकर ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये युवक की पहचान थाना क्षेत्र के हीं रूधौली गांव निवासी  नईम पुत्र शाहमोहम्मद तथा मौके से फरार युवक सन्तोष चौरसिया पुत्र हरीराम निवासी सुइथाकला के रूप में हुयी। चोर को हिरासत में लेकर पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

  
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534