Adsense

सुजानगंज : क्षतिग्रस्त पुल से आवागमन चालू करने के श्रेय को लेकर जांच टीम के सामने आपस में भिड़ी भूत व वर्तमान विधायक

लखनऊ की टीम ने किया पुल का निरीक्षण
बाइक आने-जाने के लिए पुल को खोलने का आश्वासन
सुजानगंज, जौनपुर। शाहगंज-इलाहाबाद मार्ग पर स्थित धीरदास पुल का निरीक्षण करने मंगलवार को लखनऊ की टीम सुजानगंज पहुंची। मौके पर पहुंचने के बाद पुल का निरीक्षण किया। मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गयी लोगों ने मांग की बाइक आवागमन शुरु कर दिया जाय। पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, विधायक सुषमा पटेल भी मौके पर पहुंची दोनों ने अधिकारियों से कहा कि पुल पर कम से कम पैदल, बाइक वालों के लिए रास्ता खोल दिया जाय जिससे स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी न हो। निरीक्षण करने के बाद टीम ने कहा कि बुधवार से बाइक आने जाने भर का करीब तीन फीट चौड़ा मार्ग खोल दिया जायेगा।
सीमा-सुषमा में नोकझोंक, लगे नारे
पुल पर पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी मौके पर लोगों से समस्याएं सुन रही थी तभी वर्तमान विधायक सुषमा पटेल भी मौके पर पहुंच गयी। जिससे पुल पर एकत्रित लोग दो गुटों में अलग-अलग खड़े हो गए। कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेता के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिये। सीमा द्विवेदी टीम से बात कर रही थी तभी वहां सुषमा भी पहुंच गयी और अधिकारियों से बात करने लगी। श्रेय लेने के होड़ में दोनों आपस में नोक झोंक करने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो नोक झोंक इस कदर बढ़ गयी कि एक दूसरे को गाली-गलौज की भी नौबत आ गयी। कार्यकर्ताओं ने भी नारा बुलंद कर दिया। फिलहाल इस मामले की चर्चा जोरों से हो रही है।


  

Post a Comment

0 Comments