मछलीशहर : हर हाल में पूर्ण हो शौचालय निर्माण का लक्ष्य, नहीं तो होगी कार्रवाई

डीएम ने ब्लाक कर्मियों संग की शुक्रवार की रात में की बैठक
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक के सभागार में शुक्रवार की रात में पहुंचे डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने कर्मचारियों संग बैठक कर शौचालय निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। बैठक के दौरान उक्त अधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा शौचालय निर्माण के लिए जारी सम्पूर्ण धनराशि का उपयोग न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। बैठक में मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर ब्लाक के कर्मचारियों ने भाग लिया। डीएम ने ओडीएफ योजना के लिए चयनित गांवों में शौचालय निर्माण के बारे मे जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हर हालत में लक्ष्य को पूरा करने की हिदायत देते हुए चेतावनी भी दी हैं कि यदि शासन द्वारा शौचालय निर्माण के लिए आवंटित सम्पूर्ण धनराशि का उपयोग करके निर्माण निर्धारित समय में पूरा नहीं किया गया तो लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में खंड विकास अधिकारी मुंगराबादशाहपुर जयेश कुमार, एडीओ पंचायत मछलीशहर कुंवर साहब सिंह समेत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

  
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534