खेतासराय में राज्यमंत्री ने किया कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद

खेतासराय, जौनपुर। महर्षि दयानंद इण्टर कालेज मानीकलां में भाजपा कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष अन्य पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। 
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने क्षेत्र में कराये गये कार्यों एवं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाये गये योजनाओं पर विस्तार से वर्णन करते हुये उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय इज्जत घर आदि योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह ने कहा कि एससी, एसटी एक्ट से किसी को डरने की जरुरत नहीं है। इसका दुरुपयोग नहीं होने दिया जायेगा। यह सब विरोधियों की चाल है, इसमें फसने की जरुरत नहीं है। कार्यकर्ताओं ने मंत्री के समक्ष अपनी-अपनी बात रखी। मंत्री ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। अंत में महर्षि दयानंद इण्टर कालेज के प्रबंधक बिंदेश्वरी प्रसाद गुप्त ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, प्रतिनिधि अजय सिंह, प्रधानाचार्य जयप्रकाश गुप्त, मनीष गुप्त, अमलेंद्र गुप्त, बलराम राजभर, डॉ. रामसूरत बिंद, युवा भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश, विक्की साहू, राधेश्याम गुप्ता, डॉ. उमाशंकर प्रजापति, जगदीश, प्रदीप, आनंद सिंह, गौतम जायसवाल, कमलेश साहू, वेद प्रकाश गुप्त, संतोष मौर्या, कमला यादव, बब्लू चौहान, रूपचन्द्र चौहान, राजन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534