खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग गांवों में शनिवार की रात चोरों ने दुकान, घर और बोलेरो गाड़ी में रखी स्टेपनी व एलसीडी को निशाना बनाया। चोरों ने 54 हजार नकदी सहित डेढ़ लाख का सामान पार कर दिया। सभी पीडि़तों ने थाने मे तहरीर दिया है। पुलिस मौके पर जाकर आवश्यक छानबीन की।
पहली घटना धमौर गांव निवासी बसंतलाल अग्रहरि की खुटहन-जौनपुर मार्ग स्थित किराने की दुकान में नकब लगाकर चार हजार नकदी सहित 20 हजार का सामान चोरी की है। इसी तरह बनुआडीह गांव निवासी बाबूलाल यादव प्रधान के घर के पीछे आम के पेड़ के सहारे छत से उतर चोर अंदर कमर में रखे बैग से 20 हजार नकद एक सोने की अंगूठी और पायल उड़ा दिया। वहीं रामपुर गांव निवासी लालजी यादव के घर के बारजे के सहारे छत पर जाकर आंगन में उतरे चोर कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखा 30 हजार नकद एक सोने की चेन, अंगूठी, तीन पायल उड़ा दिया। चौथी घटना फतेहगढ़ गांव निवासी आशीष सोनी की घर के सामने खड़ी बोलेरो गाड़ी की स्टेपनी और एलसीडी टीवी चोर उठा ले गये। सूचना पुलिस को दे दी गयी है।

Tags
Jaunpur