Adsense

सुजानगंज : प्रतिस्पर्धा से छात्रों को मिलती है सफलता

सुजानगंज, जौनपुर। प्रतिस्पर्धा से छात्रों में पढ़ने की लगन उत्पन्न होती है तथा सफलता की मंजिल आसानी से तय की जा सकती है। उक्त बातें एपेक्स कालेज सुजानगंज पर आयोजित प्रतिस्पर्धा समारोह में प्रधानाचार्य विनय सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा। इस मौके पर छात्रों को दो समूह में बाँट कर वाद संवाद योजना एवं परीक्षा कराया गया। सफल समूह के सभी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। निर्देशक विवेक मौर्य ने कहा कि छात्रों में ऐसी प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करनी चाहिए ताकि छात्रों में एक दूसरे को पीछे करने के लिए पढ़ने को मजबूर हो जाए। भविष्य में छात्रों को सफल होना है तो ऐसा आयोजन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर अध्यापक शुभम शुक्ल, दीपक यादव, कंचन सिंह,  सहित अन्य रहे।


Post a Comment

0 Comments