शाहगंज : श्रीश मोदनवाल चुने गये श्री रामलीला समिति शाहगंज के अध्यक्ष

जौनपुर। श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष पद के लिये खुली बैठक हुई जहां श्रीश मोदनवाल को अध्यक्ष चुना गया। बैठक में पूर्व पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता का नाम प्रस्ताव में आया लेकिन उन्होंने श्रीश मोदनवाल का नाम प्रस्तावित किया तो उपस्थित जनसमूह ने श्री मोदनवाल के नाम पर सहमति जतायी। बताते चलें कि बीते सोमवार को अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये खुली बैठक की गयी थी। अध्यक्ष पद के दो दावेदारों सहित समर्थकों के आमने-सामने होने पर होने श्री रामलीला समिति के संरक्षक मण्डल ने चुनाव स्थगित कर दिया। दूसरे दिन नगर के पुराना चौक स्थित गोपाल मंदिर में संरक्षक ओम प्रकाश जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई जहां घनश्याम जायसवाल को एक वर्ष के लिये कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में चुना गया। इसको लेकर समिति के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में गतिरोध बरकरार रहा। इस पर श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों द्वारा गांधी नगर कलेक्टरगंज में खुली बैठक की मुनादी करायी गयी। निर्धारित समय पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के बीच आम सहमति से पूर्व चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता को समिति का अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर श्री गुप्ता ने युवा वर्ग पर जिम्मेदारी की बात करते हुये श्रीश मोदनवाल के नाम का प्रस्ताव रखा। बैठक की अध्यक्षता करते हुये शाहगंज सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाब चन्द्र सेठ ने जनसमूह के समर्थन पर मुहर लगायी जिस पर कार्यकर्ताओं ने नये अध्यक्ष श्री मोदनवाल का माल्यार्पण करके स्वागत किया। साथ ही श्रीराम के गगनचुम्बी नारों से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर त्रिभुवन मोदनवाल, दिनेश गांधी, मनोज अग्रहरि, करूणेश मोदनवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, राजकुमार, अमरनाथ साहू, अर्पित जायसवाल, संदीप जायसवाल, गिरधारी लाल, दीप चन्द्र मोदनवाल, आशुतोष अग्रहरि, राकेश श्रीवास्तव, संतोष पाण्डेय, रवि अग्रहरि, रविशेखर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534