जौनपुर। सेण्ट थॉमस इण्टर कालेज शाहगंज के प्रांगण में मां मरियम का जन्मदिन शनिवार को बालिका दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाया गा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सूर्या हास्पिटल की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा. रूचि मिश्रा रहीं। प्रधानाचार्य फादर एण्टोनी रोड्रिक्स के मार्गदर्शन में मां मरियम के चित्र पर पुष्पार्चन से शुरू हुये कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् सेण्ट थॉमस प्राइमरी स्कूल की छात्राओं द्वारा फैंसी डेªस प्रतियोगिता एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद फादर सोनू ने मां मरियम के वट वृक्ष तुल्य विशाल व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तो कालेज व प्राइमरी के बच्चों ने भावपूर्ण, प्रेरणादायक व आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान बाम्बिंग दि सिटी, रस्साकसी जैसे खेल भी आयोजित किये गये। कार्यक्रम का संचालन छात्रा आरिशा, शाहिद व खुशी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। अन्त में प्रधानाचार्य श्री रोड्रिक्स ने उपस्थित सभी लोगों को बालिका दिवस एवं अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की शुभकामना देते हुये मां मरियम को सर्वकालिक प्रेरक व्यक्तित्व बताया।
Tags
Jaunpur